Saturday 27 June 2020

Flare Gun Locations : PUBG Tips and Tricks in Hindi

PUBG में हर किसी की कोशिश होती है की उसे Flare Gun सबसे पहले मिल जाए| कोई भी आपको ऐसा नहीं मिलेगा जो Flare Gun को लूटना न चाहे क्यूंकि उसमे जो आइटम्स मिलते है वो स्पेशल होते है। ज़्यादातर लोग Flare Gun की लूट के चक्कर में मारे जाते है। ऐसे में Flare Gun सबसे पहले ढूंढना और उसे चलाना ही बुद्धिमानी है।



अब सवाल ये उठता है की हमें Flare Gun कहाँ मिलती है, उसे कब और कहाँ चलाना बेहतर होगा? 

अगर आप इन बातो पे ध्यान नहीं देंगे तो आप Flare Gun के स्पेशल होने का फ़ायदा नहीं उठा सकते।

तो आइये सबसे पहले जानते है की Flare Gun कहाँ मिलती है।



Georgopol और Novorepnoye ये दो हाई रिस्क ज़ोन है,यहाँ अक़्सर प्रो प्लेयर ही आते है क्योंकि यहाँ Flare Gun के मिलने की हाई प्रोबैब्लीटी होती है। इन दोनों जगहों पर कई सारे कंटेनर, वेयरहाउस है तो इनमे से ही किसी एक जगह आपको Flare Gun मिलेगी। आपको ना सिर्फ़ स्पेशल आइटम पाने के लिए हर एक जगह तलाशनी होंगी बल्कि कई सारे लोगो से मुक़ाबला भी करना पढ़ेगा। 

Military Base एक और पॉपुलर, हाई रिस्क एरिया है, यहाँ कई सारी बिल्डिंग और गुफाये है, फ़ैक्टरी और observatory एरिया भी है। ये इस मैप का सबसे बड़ा एरिया है तो आप को हमेशा ध्यान रखना चाहिए की आप अपने squad के साथ ही रहे।

Mylta Power अगर आप क्लोज कॉम्बैट में एक्सपर्ट नहीं है तो आपके लिए ये जगह उपर की तीनो जगहों से बेहतर है। यहाँ ज़्यादातर लूट एक ही बिल्डिंग के इर्द गिर्द मिलती है पर यहाँ पर आपको हमेशा अकस्मात हमले के लिए तैयार रहना चाहिए।

Shooting Range और Shelter सबसे कम रिस्क वाली जगह है जहाँ Flare Gun मिल सकती है। 


Flare Gun चलाने के लिए किन बातो का ध्यान रखना चाहिए आइये समझते है 



1. Flare Gun हमेशा ओपन ग्राउंड में चलानी चाहिए लेकिन ये ख़याल रहे की आपके कवर के लिए भी आस पास जगह हो यानी हमेशा किसी बिल्डिंग या हाइडिंग स्पॉट के 50 मीटर की रेंज के अंदर ही फ्लेयर गन का इस्तेमाल करे।

2. हमेशा ये ख़याल रखे की आपकी सारी टीम Flare Gun का ड्राप लूटने में एक साथ ना जाए हमेशा आपस में कोआर्डिनेशन रखे। 

3. हमेशा स्मोक ग्रेनेड का इस्तेमाल करे किसी भी ड्राप को लूटने में।

4. कोशिश करे Flare Gun हमेशा सर्किल के किनारे चलाये।

5. हमेशा ड्राप लूटने में धैर्य बनाये रखे। ध्यान रखे की कोई दूसरी टीम भी ड्राप लूटने के लिए कवर में छिपी हो सकती है।

6. ज़रूरी नहीं की आप हमेशा ड्राप लूटे ही, आप दुसरो को ड्राप के बहाने किल कर सकते है।

7. आख़िरी बात Flare Gun हमेशा गेम की शुरुआत में चलाये। 

जानिए और भी PUBG Tips and Tricks हिंदी में। बने रहिये हमारे ब्लॉग्स के साथ।  

Flare Gun Locations : PUBG Tips and Tricks in Hindi

PUBG में हर किसी की कोशिश होती है की उसे Flare Gun सबसे पहले मिल जाए| कोई भी आपको ऐसा नहीं मिलेगा जो  Flare  Gun को लूटना न चाहे क्यूंकि...